mReward App क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए।I What is mReward App and How To Make Money From mReward App.

Earn Paytm Cash Refer And Earn

दोस्तों Mobi Tricks.in  में आप का स्वागत है I आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले है एक ऐसी App के बारे में जिस में आप Game खेल के पैसे कमा सकते है, और इतना ही नहीं अगर आप इस App को अपने दोस्तों को Refer यानि की अपने दोस्तों के साथ Share करते है तो आप बहुत सरे पैसे कमा सकते है I

हम आपको बता दे की इसमें आप को कई सारे Survey और Task भी मिलते है जीने आप पूरा कर के रिवॉर्ड पा सकते है I लेकिन आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दू की अगर आप कम समय में इस App से ज़्यदा पैसा कामना चाहते है, तो Article को थोड़ा सा समय निकाल के पूरा जरूर पढ़े और दी हुई जानकारी का प्रयोग जरूर करे , तो आइये जानते है इस App के बारे में विस्तार से I 

दोस्तों इस App का नाम है mReward और जैसे ही आप इस App को नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर के पहली बार Sign Up  करते है तो आपको 499 Coins बिलकुल FREE Signup Bonus के रूप में  मिलते है, लकिन ध्यान रहे की App को नीचे दिए हुए Download बटन से ही डाउनलोड करे I

Download mReward App

  • mReward App में Account कैसे बनाये II How To Create Account On mRewad App.

Step 1. सबसे पहले आपको mReward app को डाउनलोड करना है एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाने के बाद उसे Open करना है जैसे ही आप App को खोलेंगे आपके सामने एक बटन आएगा जिस पर लिखा होगा Continue With Phone आपको उस बटन पे क्लिक करना है I 

mReward app kya hai

 

Step 2. जैसे ही आप बटन पे क्लिक करेंगे आप से मोबाइल नंबर डालने को कहा जायेगा, अपना मोबाइल नंबर Enter करे और Sign In के बटन पे Click करें अब आपके नंबर पे Missed Call या एक SMS आएगा और आपका नंबर वेरीफाई हो जायेगा I

Make money with mReward app

 

Step 3. Congratulations mReward App में आपका अकाउंट Successfully  बन चूका है, और आपको 499 Coin मिले है जो की mReward sign up bonus है

Step 4. आप निचे दी हुई फोटो देख सकते है Same ऐसा ही  Dashboard आपको भी देखने को मिलेगा, जहा पर आपको कमाई करने के सारे तरीके देखने को मिलेंगे।

mReward app kya hai

 

  • आइये अब जानते है की mReward App से पैसे कैसे कमाए II How To Make Money From mReward App.

 

  • Method 1. वैसे तो इस अप्प में कई तरीके है पैसे कमाने के लेकिन जो सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का वो है गेम खेल कर। Earn Money By Playing Games In mReward App.

mreward se game khel ke paise kaise kamaye

Step 1. mReward App में गेम खेल के पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Play Games वाले Section में आपको क्लिक करना है, आपके सामने कुछ Games और Apps आएँगी जिन्हे आप Play Now के बटन पे क्लिक कर के इनस्टॉल कर सकते है I

Step 2. Play Now के अंदर आपको दो Section देखने को मिलेंगे एक होगा Discover का और एक होगा Your Apps का डिस्कवर वाले सेक्शन में आपको वो Apps देखने को मिलेंगी जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते है और Your Apps सेक्शन मैं वो App देखने को मिलेंगी जिन्हे आप डाउनलोड कर चुके है। 

Step 3. App Download हो जाने के बाद Your App के Section में जाये और Play Now के बटन पे क्लिक कर के गमे खेलना शुरू करे App के निचे ही आपको देखने को मिलेगा की आप को कितने समय तक गेम खेलने के कितने पैसे मिलेंगे। 

Step 4. जितनी लम्बे समय तक आप गेम खेलेंगे उतने जयदा आपको पैसे मिलेंगे, लेकिन हर गेम से पैसे कमाने की एक लिमिट होगी वो लिमिट पूरी हो जाने के बाद आपको पैसे मिलने बंद हो जायेंगे अब आप उन Apps को Uninstall यानि की Delete कर सकते है जिन्हे खेलने के अब आपको पैसे नहीं मिलने वाले है I

 

• तो ये था पहला तरीका जिस से आप mReward App से पैसे कमा सकते है, अब बात करते है दूसरे तरीके के बार, इस App से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Refer And Earn आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

 

  • Method 2. mReward App से दोस्तों को रेफेर कर के पैसे कैसे कमाए II How To Earn Money From mReward App By Refer And Earn Method.

mreward app refer kaise kare

Step 1. mReward Refer and Earn से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Refer and Earn वाले Section में Click करना होगा वहा आपको अपना Referral Link मिलेगा जिसे आप Copy भी कर सकते है या फिर सीधे Invite Friends बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है।

Step 2. अब जैसे ही आपके Friends आपके Share किये हुए Link  में क्लिक करके mReward App को डाउनलोड कर के अपना अकाउंट बनाएंगे और जैसे ही वो कोई भी Task Complete कर के पहला Coin Earn करेंगे आपके 500 Coin  पुरे हो जायेंगे जिनकी Value 5 रुपये है।

Step 3. इतना हे नहीं आपका दोस्त जितने भी पैसे कमायेगा उसका 10% आपको मिलता रहेगा, आपके किस दोस्त से आप कितने पैसे कमा रहे है यह आप देख सकते है जिसके लिए आपको Refer And Earn वाले सेक्शन में जा के Referral History के बटन पे क्लिक करना है आपके सरे दोस्तों के नाम आपको दिखाई देंगे जिन्हे आपने Refer किया है और उन से अपने कितने कॉइन कमाए है वो भी दिख जायेंगे। 

 

• तो यह तो था mRewar App का Refer And Earn Programme अब जानते है तीसरे तरीके के बारे में जो की है App Task.

 

  • Method 3. App Task Complete कर के पैसे कैसे कमाए II How to Earn Money From mReward App By Completing App Task.

mreward app task complete kaise kare

Step 1. App Task से पैसे कमाने के लिए आपको App Task वाले सेक्शन मैं क्लिक करना है, आपके सामने कई सारी Apps आएँगी जिन्हे आप डाउनलोड कर के टास्क कम्पलीट कर सकते  है और पैसे कमा सकते है।

 

• तो यह तो थे वो तीन तरीके जिन से आप mReward App से पैसे कमा सकते है अब बात करते चौथे और आखरी तरीके के बारे में जिस का नाम है Survey Offers .

 

  • Method 4. Survey Offers से पैसे कैसे कमाए II How To Earn Monay By Completing Survey Offers on mReward App.

mreward survey offer

Step 1. Survey Offers से पैसे कमाने के लिए आपको सर्वे ऑफर्स वाले सेक्शन में क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने काफी सारे सर्वे ऑफर्स आ जायेंगे जिन्हे आप कम्पलीट कर के पैसे कमा सकते है इन्हे कम्पलीट करना काफी सरल और आसान है। 

 

तो दोस्तों यह तो थे वो तरीके जिन से आप mReward App से पैसे कमा सकते है, लेकिन अब जानते है की जो पैसे अपने कमाए है उन्हें आप Withdraw कैसे कर सकते है।I How To Withdraw Money From mReward App.

Download mReward App

  • mReward App से पैसे निकलने के चार तरीके है।I There Are 4 Methods to Withdraw money from mReward App.

 

  • Method 1.पहला तरीका है Paytm इस तरीके से आप अपने कमाए हुए सारे पैसे Paytm Wallet में ले सकते है, जिन्हे आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है। 

Paytm से पैसे निकालने के लिए आपको कम से कम 1100 Coin की जरुरत होगी जिस के बदले में आपको 10 Rs Paytm Wallet में मिल जायेंगे। 

 

  • Method 2. दूसरा तरीका है  Google Play दोस्तों ध्यान रहे ये Google Play है G Pay नहीं, अगर आप इस तरीके से पैसे निकलते है तोह आपके पैसे आपके  Google Play के अकाउंट में जायेंगे और इन पैसे से आप Application Purchase कर सकते है इन्हे अप्प बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते।  

Google Play में पैसे लेने के लिए आपको कम से कम 1000 Coin चाहिए होंगे जिन्हे आप eGift Card में Convert कर सकते है I जिस के बदले में आपको 10 Rs का  eGift Card मिल जायेगा। 

 

  • Method 3. तीसरा तरीका है Flipkart eGift Card जिस की मदद से आप अपने कमाए हुए पैसो से Flipkart से Online शॉपिंग कर सकते है लेकिन बैंक मैं ट्रांसफर नहीं कर सकते।

Flipkart eGift Card में पैसे Convert के लिए आपको कम से कम 2500 Coin की जरुरत पड़ेगी जिस के बदले मैं आपको 25 Rs का eGift Card मिल जायेगा जिस से आप Flipkart से  Shopping कर सकते है।

 

  • Method 4. चौथा और आखरी तरीका है BookMyShow eGift Card इस तरीके की मदद से आप पैसो को BookMyShow eGift Card में कन्वर्ट कर के मूवी देख सकते हो लेकिन इस तरीके से भी आप पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है। 

BookMyShow eGift Card से पैसे Convert के लिए आपको कम से कम 25000 Coins आपके पास होने चाहिए जिस के बदले मैं आपको BookMyShow का eGift Card मिल जायेगा जिसकी कीमत है लगभग 250 Rs जिस से आप BookMyShow में Movie देख सकते है। 

 

[ Note :- दोस्तों सबसे आसान और सबसे सरल तरीका पैसे निकालने का है Paytm, सबसे पहले अपने कमाए हुए पैसो को Paytm Wallet में निकाले और फिर अपने बैंक अकाउंट मैं ट्रांसफर कर ले। ]

• दोस्तों मेने भी अपने पैसे PAYTM वाले  Method से ही निकले है जिसका Proof आप निचे दी हुई फोटो में देख सकते है।

mReward payment proof

 

 

Download mReward App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *